सागर से देश के चारों दिशाओं में दनदनाते दौड़ेंगी ट्रेनें!, सागर सांसद की रेलमंत्री से भारी डिमांड
बुंदेलखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर सागर सांसद लता वानखेड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने, बंद की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने और मंडी बामोरा स्टेशन की सुविधाओं को सुधारने को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए. उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र को दक्षिण भारत को कनेक्ट करने के लिए सागर से ट्रेन चलाने की मांग की है.
सांसद लता वानखेड़े ने (01704) चर्लपल्ली-रीवा ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग रखी. यह ट्रेन सागर से होकर गुजरती थी और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक थी. हालांकि इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया था और बाद में बंद कर दिया गया. स्थानीय लोग चाहते हैं कि इसे रेगुलर चलाया जाए. सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के मंडी बामोरा स्टेशन की दुर्दशा का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया.
लता वानखेड़े ने कहा कि "यह स्टेशन न सिर्फ विदिशा जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है, बल्कि यहां से कई यात्रियों की आवाजाही होती है. स्टेशन तक पहुंचने के रास्ते की बदहाली, बुनियादी सुविधाओं की कमी और कई ट्रेनों का यहां न रुकना लोगों के लिए समस्या बना हुआ है." उन्होंने बताया कि "जबलपुर रेलमंडल का बीना-कटनी रेलखंड कोयला ढुलाई के जरिए रेलवे को भरपूर राजस्व दिलाता है, लेकिन यात्री सुविधाओं में काफी पिछड़ा हुआ है. खासकर दक्षिण के प्रमुख और लंबी दूरी की ट्रेन यहां से न के बराबर चलती है.
कामायनी एक्सप्रेस, भोपाल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी, डॉ. अंबेडकर-प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के मंडी बामोरा में ठहराव की मांग करते हुए सांसद ने कहा कि इसके अभाव में यात्रियों को भोपाल या अन्य बड़े स्टेशनों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ता है.