MP में दिनदहाड़े युवक-युवती को उठा ले गए ! CCTV कैद घटना, प्रेम-प्रसंग का मामला
एमपी के हरदा में सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक युवक और युवती को सड़क से जबरन उठा लिया गया। यह पूरी घटना शहर के होटल हवेली के सामने हुई और पास के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई।
सीसीटीवी में देखा जा दो गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने युवक-युवती को ज़बरदस्ती कार में बैठाया और मौके से फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक, युवक और युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन चूंकि वे एक ही गोत्र से हैं, इसलिए परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया और नाराज़ होकर दोनों ने घर छोड़ दिया। वही पुलिस मामले की जाँच कर रही है।