खाद के लिए सड़क पर उतरे किसान! किसानों का फूटा गुस्सा, किया हाईवे जाम, मंत्री-सांसद के खिलाफ नारेबाजी
खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। सुबह-सुबह बड़ी संख्या में किसान सागर संभाग के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा मुख्य सड़क पर जमा हो गए और दमोह-जबलपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि वे कई दिनों से खाद के लिए उचित मूल्य की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर जगह सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। खाद नहीं मिलने से फसलें खराब होने की कगार पर हैं, जिससे किसानों में भारी रोष है।
बढ़ते गुस्से के बीच किसान सड़क पर बैठ गए और मंत्री-सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और जल्द खाद की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। समझाइश के बाद किसानों ने चक्का जाम हटाया और रास्ता खुलवाया। हालांकि किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। उनका साफ कहना है कि अब सब्र का बांध टूट रहा है और अगली बार प्रशासन को इसका जवाब सड़क पर मिलेगा।