श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के अफसर का बवाल, स्पाइसजेट के 4 कर्मचारी घायल
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सेना के एक अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। झगड़ा एक्स्ट्रा लगेज को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया । इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
एयरलाइन के मुताबिक, अधिकारी के पास दो केबिन बैग थे, जिनका कुल वजन करीब 16 किलो था—जो तय सीमा (7 किलो) से कहीं ज्यादा है। स्टाफ ने जब अतिरिक्त शुल्क की बात कही, तो अधिकारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रोसेस के बिना ही जबरन एयरोब्रिज में घुस गया। इस दौरान जब कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो अधिकारी हिंसक हो उठा।
हमले में चार स्टाफ गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई और एक का जबड़ा। एक अन्य कर्मचारी के नाक से चोट लगी, जबकि चौथा बेहोश हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अधिकारी बेहोश कर्मचारी के साथ भी मारपीट करता रहा ।
आरोपी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं। स्पाइसजेट ने उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है, और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्पाइसजेट ने एयरपोर्ट प्रशासन को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।सेना की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।