गांधी चौक के पास भीषण आग: हैंडलूम की दुकान खाक, चार लोग रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाले गए |शहडोल न्यूज़
शहडोल के सबसे व्यस्त गांधी चौक इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एमएलबी स्कूल के सामने भारती प्रेस नाम की बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है।
शुरुआत में आग ने धीरे-धीरे पकड़ बनाई, लेकिन कुछ ही देर में इसकी लपटें इतनी विकराल हो गईं कि उसी बिल्डिंग में स्थित "हरियाणा हैंडलूम" नाम की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। देखते ही देखते दुकान का सारा सामान राख में तब्दील हो गया।
आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका शहडोल की दमकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में नाकाम रही। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के धनपुरी और बुढार से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलवाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान सबसे बड़ी चिंता तब सामने आई जब पता चला कि बिल्डिंग में अग्रवाल परिवार के चार सदस्य फंसे हुए हैं। तुरंत नगर पालिका शहडोल की रेस्क्यू टीम सक्रिय हुई और सभी चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।