ट्रक रेलवे ट्रैक पहुँचा और मालगाड़ी आ रही थी सामने फिर
एमपी के उमरिया ज़िले के पाली में सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक बेकाबू ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और तेज़ रफ्तार से आ रही मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, लेकिन चालक की समझदारी ने सैकड़ों ज़िंदगियों को बचा लिया। हादसा एनएच-43 पर किक्कू होटल के सामने हुआ, जहां रोजाना भारी संख्या में लोग बस का इंतजार करते हैं। यह जगह अघोषित बस स्टैंड बन चुकी है। उसी वक्त ट्रक MP54 1178, जो कटनी से बुढार की ओर जा रहा था, अचानक बेकाबू हो गया और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया।
चालक नौशाद अहमद, निवासी धनपुरी, ने बताया कि चलते वक्त कम्प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। सामने भारी भीड़ थी, जिससे टक्कर होने पर कई लोगों की जान जा सकती थी। मैंने फैसला किया कि ट्रक को ट्रैक पर मोड़ दूं। सामने ट्रेन आ रही थी, लेकिन सड़क पर लोग थे। मैंने जान जोखिम में डालकर ट्रक को रेलवे ट्रैक की तरफ मोड़ा
कुछ ही सेकंड बाद ट्रक की सीधी टक्कर मालगाड़ी से हो गई। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी को भी हल्का नुकसान हुआ और रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। पाली में हुआ यह हादसा एक बार फिर वाहनों की तकनीकी खराबी और अनदेखी की भारी कीमत को दिखाता है। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ और हिम्मत ने सैकड़ों ज़िंदगियों को एक बड़ी त्रासदी से बचा लिया।