Sagar- पुलिस को कोतवाली थाने के बाहर से अचानक आई डरावनी आवाज, बाहर देखा तो स्टूडेंटों से भरी बस
सागर शहर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ज्ञानसागर कॉलेज की छात्रों से भरी बस अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण कोतवाली थाना के सामने जा टकराई।
बस में कॉलेज के छात्र और शिक्षक सवार थे। इस हादसे में दो छात्रों और एक शिक्षिका के घायल होने की सूचना है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन बस को नहीं रोक सका। समय रहते बस नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है
वही इस हादसा के होने के बाद एक तरफ जहां कॉलेज प्रबंधन के द्वारा चलाई जा रही अनफिट बसों की स्थिति सामने आई तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा की जा रही चेकिंग की भी हकीकत सामने आ गई, की किस तरह से चैकिंग के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है असलियत में स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई हैं.