Sagar- ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम बच्चा-बच्चा जानेगा, आर्मी अफसर सुना रहे बहादुरी की गाथा
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर समाज में कई तरह की बातें चल रही है, लेकिन इसकी सच्चाई बताने अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए है, इसको लेकर देश का भविष्य कहे जाने वाले स्टूडेंटों के बीच पहुंच कर विस्तार से ऑपरेशन के एक बिंदु को बारीकी से समझा रहे है साथ ही बता रहे है की वह अपने घर में रहकर कॉलेज में बैठकर कैसे सेना की मदद कर सकते है,
उन्होने फेक न्यूज को फॉरवर्ड नहीं करने और इनको समझ कर आगे बढ़ने से रोकने के गुण सिखाये, इस दौरान कॉलेज के चेयरमेन सतेंद्र जैन, प्रिंसिपल टीचर और इंजीनयरिंग से जुड़े स्टूडेंट मौजूद रहे,
सागर के सिरोंजा में स्थित बीटीआईआरटी कॉलेज में 36 RAPID के मेजर जनरल के.टी.जी. कृष्णन, ने कहा की यह निर्णायक सैन्य कार्रवाई भारत की रक्षा रणनीति में एक नए प्रतिमान की झलक देती है,