भाई ने की भाई का किया मर्डर, पिता के कातिल की चली अंतिम सांस |SAGAR TV NEWS|
यह कहानी है एक ऐसे परिवार की, जहां संपत्ति विवाद ने दो-दो मर्डर करा दिए। पहले बेटे ने पिता को मारा और फिर भाई ने भाई की जान ले ली। मध्यप्रदेश के शिवपुरी मामला ग्वालियर के डीडी नगर का है, जहां वर्ष 2017 में पुलिस निरीक्षक हनुमान तोमर की उनके बेटे अजय उर्फ लीलाधर तोमर ने गोली मारकर मर्डर कर दिया था। इस वारदात में छोटे भाई भानू तोमर पर भी जानलेवा हमला हुआ था। अजय को आजीवन कारावास की सजा हुई और वह ग्वालियर केंद्रीय जेल में सजा काट रहा था। हाल ही में अजय को 14 जुलाई 2025 को पेरोल पर रिहा किया गया था।
23 जुलाई को जब वह शिवपुरी से ग्वालियर लौट रहा था, तब नयागांव तिराहा, एबी रोड के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। शुरुआती जांच में मामला पूरी तरह अंधे कत्ल का था। लेकिन पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने मर्डर कांड का खुलासा कर मुख्य शूटर धर्मेंद्र कुशवाह, मोनिश तोमर और एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मर्डर की साजिश मृतक अजय के भाई भानू तोमर ने रची थी। वजह थी पैतृक संपत्ति और आपसी रंजिश। भानू ने इंदौर की एक लड़की को अजय से मिलवाया, जिसने घटना वाले दिन कार रुकवाने के बहाने अजय को सुनसान जगह ले गई। वहीं, धर्मेंद्र और भानू ने अजय को गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी तक पहुंची। शूटर धर्मेंद्र को मर्डर के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल 315 बोर का कट्टा, एक सोने की अंगूठी और XUV 500 कार भी जब्त की है। मुख्य आरोपी भानू तोमर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। वहीं अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी ने बताया कि "यह एक जटिल और सुनियोजित मर्डर कांड था। हमने शूटर, सहयोगी और प्लान में शामिल लड़की को पकड़ लिया है। मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।