Sagar - भाई की आंखों के सामने नदी में समा गया युवक, 8 घंटे से चल रही सर्चिंग अब तक लापता
सागर जिले के सानौधा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेबस नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया, पिछले 6 घंटे से उसकी सर्चिंग की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था, मिली जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास से गुजरने वाली बेबस नदी के तेलन घाट पर दो चचेरे भाई नहाने के लिए गए थे,
जब आदर्श अहिरवार अपने भाई अभी के साथ नहा रहा था तभी वह अचानक पानी से लापता हो गया, इसके बाद पुलिस और घर वालो की सूचना दी, मौके पर सानौधा टीआई भरत सिंह ठाकुर और एसएडीआरएफ की टीम पहुंची, और 20 वर्षीय युवक की सर्चिंग चल रही है,