गुल्लक तोड़ी, चेतन भैया को चांदी की राखी बांधने निकलीं, रक्षाबंधन पर युवतियों का अनोखा प्रेम
रक्षाबंधन के मौके पर एक भावुक और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहां दो युवतियां एमपी के उज्जैन जिले के नागदा के कांग्रेस के युवा नेता चेतन यादव से चांदी की राखी बांधने की ख्वाहिश लेकर अपनी गुल्लक तोड़कर दुकान पहुंचीं। इस अनोखी भावनात्मक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, चेतन यादव हर साल रक्षाबंधन पर हज़ारों बहनों से राखी बंधवाते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं।
उनके इस व्यवहार से प्रेरित होकर नागदा की दो युवतियों ने एक साल तक पैसे बचाकर गुल्लक भरी और रक्षाबंधन के दिन चांदी की राखी खरीदने पहुंच गईं। हालांकि, जिस दुकान पर वे पहुंचीं, वहां केवल आर्टिफिशियल राखियां थीं। जब दुकानदार ने चांदी की राखी की वजह पूछी, तो युवतियों ने बताया कि वे अपने चेतन भैया को चांदी की राखी बांधना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने 11 हज़ार बहनों से राखी बंधवाने का प्रण लिया है।
इस भावनात्मक कारण को जानकर दुकानदार ने असली चांदी की राखी मंगवाई और उन्हें दी। साथ ही चेतन यादव को फोन कर बुलाया। जब चेतन यादव वहां पहुंचे, तो उन्होंने युवतियों से राखी के पैसे नहीं लेने दिए और गुल्लक से निकले हज़ार रुपए लौटाकर उन्हें नए कपड़े भी दिलवाए। इस दौरान वहां किन्नर समाज के लोग भी पहुंच गए और चेतन यादव के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें दुआएं दीं। उन्होंने कहा, चेतन भैया नागदा की बहनों के लिए जो कर रहे हैं, वह सराहनीय है। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें। इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि सच्चे रिश्ते सिर्फ खून के नहीं, भावनाओं से भी बनते हैं।