लव जिहाद के विरोध में उमड़ा जनसैलाब, सर्व हिंदू समाज की महापंचायत में उठी सख्त कानून की मांग
नगर और आसपास के गांवों में कथित लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा एक विशाल महापंचायत का आयोजन एमपी के उज्जैन जिले के खाचरोद में किया गया। इस आयोजन में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में इस विषय पर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई। महापंचायत में पंचमुखी हनुमान मंदिर, आडवाणिया आश्रम के स्वामी 1008 आनंद गिरि महाराज, रामद्वारा धाम खाचरोद के रामा अनुराग जी महाराज, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भेरू लाल टांक, विहिप संगठन मंत्री मोहन सिंह राठौर, नेपाल सिंह डोडिया, मोहित सेंगर और अन्य प्रमुख संत एवं सामाजिक नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल पाटीदार ने किया और आयोजन की जिम्मेदारी विहिप जिला अध्यक्ष ओजैश सोलंकी ने निभाई। आयोजन स्थल पर पुलिस प्रशासन की भी मजबूत मौजूदगी रही, जिसमें SDOP आकांक्षा बिछौठे और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा। स्वामी आनंद गिरि ने कहा, “हमारी बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन की घटनाएं बढ़ रही हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा। शासन को सख्त कानून बनाना चाहिए।” भेरू लाल टांक, प्रांत संयोजक ने कहा, “लव जिहाद कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, यह सामाजिक चुनौती बन चुकी है।” महापंचायत में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो उग्र आंदोलन होगा। जन आक्रोश और संगठन की एकजुटता ने खाचरोद में एक मजबूत संदेश दिया – अब चुप नहीं रहेंगे।