पैसों के विवाद में दोस्त से गलत बर्ताव का video Viral | नर्मदापुरम पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां चार युवकों और एक नाबालिक ने एक युवक की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर दी। युवक रहम की भीख मांगता रहा, पैर पड़ता रहा... लेकिन आरोपियों का गुस्सा कम नहीं हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना नर्मदापुरम के आदमगढ़ पुलिया इलाके की है। जहां फरियादी आकाश केवट अपने दोस्तों — साहिल जाटव, रिंकू मेहरा, सचिन यादव और एक नाबालिक के साथ पार्टी की योजना बना रहा था। पार्टी के दौरान दोस्तों ने आकाश से शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब आकाश ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो विवाद हो गया।
इसके बाद आकाश के साथ मौजूद चारों युवकों और एक नाबालिक ने मिलकर उसकी चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित आकाश जमीन पर गिरा है और आरोपियों से माफी मांग रहा है, लेकिन हमलावर लगातार उसे मारते रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।