Sagar- नेक्सा शोरूम धोखाधड़ी मामले में मीडिया के सामने आये मैनेजर, सुनिय क्या बोले
सागर के नेक्सा शोरूम पर एक ग्राहक ने डेढ़ साल पुरानी फोर व्हीलर बेचने के आरोप लगाते हुए उपभोक्ता फोरम में केस दायर किया है, जिसके बाद से ही यह मामला चर्चाओं में आ गया, राहतगढ़ के एडवोकेट ऋषभ ओसवाल का कहना है कि उन्हें 2024 की मैन्युफैक्चरिंग वाली फ्रोंक्स टर्बो स्मार्ट हाईब्रिड जेटा जुलाई 2025 में दी गई और जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो शोरुम वाले 25000 देने को तैयार है लेकिन में 2025 मॉडल की ही फोर व्हीलर लेना चाहता हूं इसके लिए मैंने 11 लाख 30000 कैश देकर डिलीवरी ली थी
मामला सुर्खियों में आने के बाद मारुति कंपनी के डीलर आदिनाथ मोटर्स नेक्सा शोरूम के मैनेजर तरशीश चैंबर्स ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा
सबसे पहले तो उन्होंने कहा कि कोई भी गाड़ी एक्सपायरी डेट के साथ शोरूम में नहीं आती है जब किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होता है बीमा होता है उस दिन से इसकी वैलिडिटी शुरू होती है इसलिए गाड़ी पुरानी नहीं हो सकती है और जिस फ्रोंक्स टर्बो स्मार्ट हाईब्रिड जेटा को ओसवाल जी ने खरीदा है वह नई कार ही हैं कोई पुरानी कार हमने उन्हें नहीं दी है
यह दिसंबर 2024 में ही शोरूम में आई थी और अभी शोरूम के डिस्प्ले में लगी हुई थी इस लिहाज से भी वह 7 महीने ही हुए है, जब ओसवाल जी अपने परिवार के साथ इसे खरीदने आए तो उनकी बेटी को यह गाड़ी पसंद आई थी मुहूर्त की वजह से उन्होंने इसे गुरु पूर्णिमा पर खरीदा था, गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कोई बात हमारे शोरूम मैनेजर दीपक वर्मा जी से उनकी नहीं हुई थी कुछ दिन बाद जब इंदौर में रहने वाले दामाद से बात हुई तो उन्होंने यह मैन्युफैक्चरिंग वाली बात कही इसके बाद वह हमारे पास आए थे तो हमने उनसे कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता है
जब आपके कागज तैयार हुए है उसी डेट से सर्विस शुरू होती है,लेकिन वह कहने लगे की हमे तो 2025 मॉडल की गाडी चाहिय तो फिर हमने बताया की आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है अब इसे रद्द नहीं किया जा सकता है आपके सम्मान के लिए हम 25 - 30 हजार और अपने मार्जन को छोड़कर दे देंगे. ताकि हमारे और आपके बीच में संबंध बने रहे,
आगे कहा की और वे उपभोक्ता फोरम में गए हैं तो हम अपनी तरफ से भी पक्ष रखने के लिए तैयार हैं