जिला हॉस्पिटल में छलके जाम, सुरक्षा पर सवाल, इलाज के बीच नशे का खेल, गार्ड की चूक
जिला चिकित्सालय एक बार फिर चर्चा में है—लेकिन इस बार वजह इलाज नहीं, बल्कि अस्पताल के अंदर शराब पीने का वायरल वीडियो है। गुरुवार को सामने आई इस घटना ने मरीजों की देखरेख और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, दो युवक जिला अस्पताल के अंदर ही शराब का सेवन करते नजर आए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। गौर करने वाली बात यह है कि एमपी के सागर संभाग के दमोह जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर गार्ड द्वारा गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और अन्य नशे की वस्तुएं ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। चेकिंग की व्यवस्था भी है, लेकिन सवाल यह है कि शराब की बोतलें अस्पताल परिसर के अंदर कैसे पहुंचीं?
वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन भी सक्रिय हुआ। स्टाफ ने बताया कि दो युवकों के शराब पीने का वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी जांच होगी कि क्या अस्पताल में मौजूद गार्ड ने तलाशी ली थी या नहीं। इस घटना ने एक बार फिर जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां मरीजों को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए, वहां नशाखोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं।
सवाल यह भी उठता है कि अगर अस्पताल में शराब पीना संभव है, तो मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? अब देखना होगा कि जिला अस्पताल प्रबंधन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है, या फिर यह घटना भी कुछ दिनों बाद केवल चर्चाओं में रहकर भुला दी जाएगी।