सागर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर लाइनमैन, बिजली चोरी केस दबाने के लिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त सागर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर लाइनमैन को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर करौंदी गांव में की गई। मामला एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में तब सामने आया जब बिजौंरा निवासी खुमान सिंह लोधी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि बिजली चोरी का केस न बनाने और मीटर का लोड बढ़ाने के एवज में लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय ने ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी। आवेदक पहले ही ₹5000 की रकम दे चुका था, जबकि शेष ₹5000 शुक्रवार को देने वाला था।
लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही आरोपी ने दूसरी किस्त ली, मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया। टीम ने रिश्वत की रकम बरामद की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि शिकायत की सत्यापन जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई। अब पूरे मामले की विवेचना और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।
लोग कह रहे हैं कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार आम बात हो गई है, लेकिन लोकायुक्त की इस कार्रवाई से रिश्वतखोर कर्मचारियों में डर पैदा होगा। लोकायुक्त टीम ने साफ किया है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। आने वाले समय में भी इस तरह की छापेमारी अभियान जारी रहेंगे।