Sagar - तीन बहनों ने अर्थी पर भाइयों को बांधी राखी, मार्मिक दृश्य देख रो पड़े लोग |SAGAR TV NEWS|
रक्षाबंधन पर सागर शहर के खुशीपुरा से एक साथ तीन दोस्तों की अंतिम यात्राएं निकलीं। यह नजारा जिसने भी देखा, उसकी आंखों में आंसू झलक आए। सबसे मार्मिक दृश्य वह था, जब अंतिम यात्रा के पहले रोते-बिलखते बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।
मृतक सुमित की बहन मोनिका बोलीं कि अब हमारी रक्षा कौन करेगा। तो शनि की बहन उजाला बार-बार बेसुध हो रही थी। उसको सबसे ज्यादा चिंता अपनी उस भाभी की थी, जो मात्र तीन माह पहले उसके परिवार का हिस्सा बनी थी। वहीं राज की बहन राधिका ने भाई को राखी बांधी और खुद के पैर छिवाकर आर्शीवाद भी दिया। इसके बाद एक साथ तीनों शव यात्राएं मुक्तिधाम के लिए रवाना हुईं।
दरअसल शुक्रवार को पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए सानौधा थाना क्षेत्र के रिछावर गांव में बेबस नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे, जहां नदी में नहाते समय पांच में से चार दोस्तों की डूबने से जान चली गई। मृतकों में तीन युवक शहर के तुलसीनगर वार्ड स्थित खुशीपुरा बस्ती के रहने वाले थे और चौथा युवक रिछावर गांव का था।