सागर निवासी युवक की गोली लगने से मौ-त,अपने दोस्त के साथ मौसी के लड़के को लेने बालाकोट आया था और फिर
सागर निवासी युवक की गोली लगने से मौ-त,अपने दोस्त के साथ मौसी के लड़के को लेने बालाकोट आया था और फिर
गढ़ाकोटा के युवक की गोली लगने मौके पर मौत
मध्यप्रदेश के सागर संभाग के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बालाकोट गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर मर्डर कर दिया। घटना करीब रात 3 से 4 बजे के बीच हुई। गोली लगने से युवक की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के अनुसार, सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के महुआ सेमरा निवासी गुड्डू गौंड अपने दोस्त के साथ मौसी के लड़के को लेने बालाकोट आया था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही भुरई लोधी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान भुरई ने लाठी से हमला किया, जिससे गुड्डू के सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपी घर जाकर बंदूक लेकर आया और गुड्डू पर गोली चला दी। गोली लगते ही गुड्डू की मौके पर जान चली गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस और जबलपुर नाका चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर शवगृह में रखवा दिया। सीएसपी हरीराम पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में इस वारदात के बाद से तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के सही कारण और पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए जांच जारी है।