Sagar - गोविंद राजपूत मालथौन के ऑडियो ने बढ़ाई मुश्किलें, नाराज अहिरवार समाज उतरी सड़कों पर, FIR करने की मांग
सागर की माल्थोन में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के मामले को लेकर चर्चाओं में आए गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किल है कम होने का नाम नहीं ले रही है अब उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसके बाद अहिरवार समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया और समाज के लोगों ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कार्यवाही करने की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है
दरअसल सोमवार को माल्थोन क्षेत्र के अहिरवार समाज के लोग इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्होंने एक कथित ऑडियो भी प्रशासन को सौप है और इसके आधार पर कार्रवाई करने की मांग की शिकायत में बताया कि ऑडियो में बार-बार जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिससे हम लोग दुखी है, ऑडियो वायरल होने के बाद बांदरी माल्थोन रजवास के समाज के लोगों की बैठक हुई, इसके बाद शिकायत करने का निर्णय लिया गया था इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
बता दे की गोविंद सिंह राजपूत माल्थोन पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है उन पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासियों की करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था प्रशासन ने इसे हटाने की कार्रवाई की आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी गई और इसके बाद मामला दर्ज किया गया था