गोदाम पर किसानों का धावा, अफरा-तफरी का माहौल, किसानों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
सोमवार को खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे किसान जैसे ही खाद की खेप गोदाम पहुंचने की खबर पाई, भारी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ किसानों ने खाद लूटने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रकों से खाद उतरते ही किसान लाइन तोड़कर सीधे गोदाम के भीतर घुसने लगे। देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग बोरियों पर टूट पड़े,
जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। कई किसान तो ट्रक पर चढ़कर सीधे खाद की बोरियां उतारने लगे। सूचना मिलते ही एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए किसानों को खदेड़ा और स्थिति पर नियंत्रण पाया। अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में खाद संकट को लेकर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। उस समय प्रशासन और नेताओं ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों का आरोप है कि मांग के मुकाबले खाद की आपूर्ति बेहद कम है। जिनके पास फसल बुआई का समय निकल रहा है, वे बेतहाशा परेशान हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि हर किसान को निर्धारित कोटा के अनुसार ही खाद दी जाएगी और वितरण प्रक्रिया को नियंत्रित रखने के लिए सख्ती की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस बल को एहतियातन गोदाम के आसपास तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई हंगामा न हो।