सागर-11 लाख की राशि अटकी,रहली में सेवानिवृत्त कर्मचारी पूर्व लिपिक का विरोध, नहीं मिला भुगतान
सरकारी सिस्टम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सागर जिले के रहली जनपद में एक पूर्व कर्मचारी को सेवा-निवृत्ति के बाद भी अपनी मेहनत की कमाई पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। मामला रघुवर रजक का है, जो पिछले साल लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रघुवर रजक का आरोप है कि उन्हें शासन से मिलने वाली करीब 11 लाख रुपये से अधिक की राशि आज तक नहीं मिली। बार-बार जनपद से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक आवेदन देने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में अब उन्होंने परिवार के साथ धरने पर बैठने का निर्णय लिया है।
धरने पर बैठे रजक ने बताया कि पूरी नौकरी ईमानदारी से करने के बावजूद रिटायरमेंट के बाद इस तरह की परेशानी झेलना दुखद है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से परिवार की जरूरतें पूरी करने, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू खर्च चलाने की योजना थी, लेकिन अब वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
धरने की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी समर्थन में पहुंचने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर भुगतान न मिलने की समस्या है। रघुवर रजक ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन को तेज करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार करेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।