बैंक में 14 किलो सोना और साढ़े 5 लाख रुपये नगद की लूट, प्रोफाइल डकैती, पुलिस की नाकाबंदी जारी
सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के ईसाफ बैंक में दिनदहाड़े डकैती हो गई। सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक बैंक के अंदर घुसे। चेहरों पर मास्क और सिर पर हेलमेट लगाए इन बदमाशों ने रिवॉल्वर तानकर कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया। आरोपियों ने बैंक मैनेजर से लॉकर खुलवाया और वहां रखा लगभग 14 किलो सोना व करीब साढ़े 5 लाख रुपये नगद समेट लिए।
कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी फरार हो गए। दरअसल एमपी के जबलपुर जिले के खितौला थाना में घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बदमाश कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर धमका रहे हैं और फिर सोना व नकदी लेकर बाहर निकल जाते हैं।
पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है और बाहर जाने वाले वाहनों की सख्त जांच की जा रही है। साथ ही, दूसरे जिलों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते तीन महीने में इसी इलाके में लूट और चोरी की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।
इस ताज़ा वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।सीएसपी भरत गठोरिया के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटा रही है, ताकि बदमाशों के भागने का रूट पता लगाया जा सके। फिलहाल, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।