शराब बिक्री के खिलाफ सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर, अभी तो यह अंगड़ाई है…पथरिया में महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन
एमपी के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्राहो में शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पथरिया एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शराब बिक्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में गली-मोहल्लों में खुलेआम शराब बेची जा रही है। शराब के नशे में लोग आए दिन घरों में उत्पात मचाते हैं, जिससे परिवारों का चैन और सुकून छिन गया है। मारपीट और झगड़े अब आम हो गए हैं। प्रदर्शनकारी महिलाएं अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थीं।
महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी — “अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है।” उनका कहना था कि अगर जल्द ही अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी, तो यह विरोध व्रत-आंदोलन का रूप ले लेगा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर गांव के सरपंच और कई प्रमुख ग्रामीण भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गई कि अवैध शराब बिक्री में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और गांव में शराब के ठिकानों को पूरी तरह बंद किया जाए।
एसडीएम निकेत चौरसिया ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त होने के बाद तुरंत आबकारी विभाग और पथरिया थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई केवल शराब बिक्री रोकने की नहीं, बल्कि गांव की शांति और अगली पीढ़ी को नशे से बचाने की है।