सागर में कंक्रीट टॉक, इंजीनियरों ने सीखी आधुनिक सीमेंट की बारीकियां, एसीसी सीमेंट का टेक्निकल सेशन
सागर के इंजीनियरों के लिए अडानी समूह की एसीसी सीमेंट की तरफ से “कंक्रीट टॉक” सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे बताया की अभी तक लोग मकान बनाने में एक ही सीमेंट का इस्तेमाल करते है लेकिन acc ने निर्माण की उम्र बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह की सीमेंट बनाई है, जैसे ईंटो की जुड़ाई के लिए, छत की ढलाई के लिए, छपाई के लिए अलग अलग तरह की सीमेंट है, इनका सही तरीके से इस्तेमाल हो, तो इसके बेहतर परिणाम ग्राहकों को देखने मिलेंगे
इसका उद्देश्य खनिज मिश्रण के साथ टिकाऊ कंक्रीट के बारे में और अधिक अपडेट देना था, इसमें कंक्रीट हाई परफार्मेंस, कंक्रीट सेल्फ कंपैक्टिंग, कंक्रीट लाइटवेट कंक्रीट पर विस्तार से चर्चा की गई, यह सेसन समग्र सीमेंट, कंक्रीट technology की वेल्यू पर केंद्रित था इस तकनीकी सत्र में सागर शहर के इंजीनियर बड़ी संख्या में शामिल हुए
अडानी ग्रुप के सेंट्रल कॉस्टर के हेड मोइन खान ने आधुनिक कंक्रीट पर विस्तार से चर्चा करते हुए इंजीनयरों को इसकी बारीकियां बताई,
कंक्रीट टॉक अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के आउटरीच कार्यक्रम का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्राहकों को सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री खरीदते समय सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद करना है। जो ग्राहकों को टिकाऊपन और पर्यावरणीय स्थिरता के मामले में बेहतर परिणाम प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही इस कार्यशाला में टिकाऊ संरचना और नींव बनाने के लिए पॉज़ोलानिक और जीजीबीएफएस का उपयोग करके प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) संरचना में मिश्रित सीमेंट के उपयोग पर फोकस किया गया,
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सेल्स हेड अमिताभ चक्रवर्ती टेक्निकल हेड खेमकरण शर्मा एरिया इंचार्ज धीरज गावने,सागर इंचार्ज हर्ष खरे आशुतोष गुप्ता तकनीकी अधिकारी बृजेश शर्मा के साथ सागर के डीलर भी उपस्थित रहें।