कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव पहुंचे चीते एक कुत्ते ने उन्हे दौड़ दिया, Video Viral !
मध्यप्रदेश से चितो का वायरल वीडियो सामने आया है जिसे देख कर लोग हैरान हो गए है। वीडियो में दोनों चीतों के पीछे एक कुत्ता भौंकते हुए दौड़ता दिख रहा है, जबकि कुछ ग्रामीण हाथों में डंडा लिए दूर से यह नजारा देख रहे हैं। वही एक, दूसरे में वीडियो में चीते धमाचौकड़ी करते और नदी में अटखलियां लगाते नजर आ रहे हैं।
दरसअल शिवपुरी जिले के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर चीते गांव तक पहुंच गए हैं। इस बार चीता ‘ज्वाला’ और उसका शावक राजस्थान की सीमा से लगे मानपुर क्षेत्र के दो गांव — बालापुर और काशीपुर — में देखे गए। खेतों, पगडंडियों और गांव की सड़कों पर खुलेआम टहलते इन चीतों के वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
चीतों के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही ‘चीता मित्र’ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। इस मामले में वन विभाग के अधिकारी आर. थिरूक कुराल ने बताया कि चीतों की लोकेशन पर ड्रोन और बीट गार्ड्स के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। यदि वे लंबे समय तक गांव में ठहरते हैं तो उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस पार्क में भेजा जाएगा।
गांव में चीतों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी चीते गांव में आ चुके हैं और एक घटना में उन्होंने गाय के सामने ही बछड़े का शिकार कर लिया था।
‘चीता प्रोजेक्ट’ के तहत कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीते कई बार पार्क की सीमाएं पार कर आसपास के गांवों में पहुंच चुके हैं, जिससे अब यह घटनाएं आम होती जा रही हैं।