Sagar- गैस गोदाम में पूर्व सांसद के भतीजे के साथ अनहोनी, सामने आई हैरान करने वाली वजह
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां गैस गोदाम में पूर्व सांसद के भतीजे की अचानक जान चली गई जिसकी वजह से हड़कंप मच गया, क्योंकि इसकी वजह है गोदाम में गैस का रिसाव भी एक कारण हो सकता है, विभाग की उदासीनता और गोदाम प्रबंधन की लापरवाही ने आज एक जान ले ली, जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सोमनाथ पुरम में गैस गोदाम है यहां पर पूर्व सांसद आनंद अहिरवार के भतीजे रिंकू उर्फ जितेंद्र चौकीदारी का काम करते थे बुधवार की सुबह जब वह गोदाम का गेट खोलने पहुंचे तो गेट खोलते ही वहां पर गिर पड़े जब कुछ समय बाद लोगों ने देखा तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची
मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गई है इसकी वजह हृदय गति रुकना या फिर गैस का रिसाव कुछ भी हो सकता है तथ्यों की जांच की जा रही है पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे असल वजह क्या है आगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी