सागर-खुरई विधानसभा में जेसीबी चली, ट्रैक्टर गरजा, 15 एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। दोपहर करीब 2 से 3 बजे तक चली इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद की टीम मौजूद रही। जेसीबी मशीन से कब्जा हटाया गया और ट्रैक्टर से खेतों की वखरनी की गई, ताकि दोबारा कब्जा न हो सके। जानकारी के मुताबिक, सागर जिले की खुरई विधानसभा के मालथौन पड़ाये क्षेत्र के खसरा नंबर 517, 518, 519, 520, 522 और 524—कुल 6.370 हेक्टेयर (करीब 15 एकड़) भूमि पर लंबे समय से स्थानीय निवासी गोविंद सिंह पिता बलवंत सिंह का अवैध कब्जा था। ग्रामीणों के अनुसार, यह भूमि सरकारी रिकॉर्ड में राजस्व विभाग के नाम दर्ज है, लेकिन सालों से यहां निजी तौर पर खेती और उपयोग किया जा रहा था।
राजस्व निरीक्षक रामकरण द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं कि यह जमीन सरकारी है, लेकिन उस पर निजी कब्जा है। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद आज टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती रही, जिससे कोई विरोध या विवाद न हो।कब्जा हटाने के बाद पूरी जमीन का स्वामित्व नगर परिषद मालथौन को सौंप दिया गया है। अब यह भूमि नगर परिषद की सुपुर्दगी में रहेगी और भविष्य में यहां सार्वजनिक हित के काम किए जा सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे और मामलों में कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में साफ संदेश गया है कि अवैध कब्जाधारियों के दिन अब लद चुके हैं।