Sagar- गढ़ाकोटा में गोपाल भार्गव की तिरंगा यात्रा, कलेक्टर-एसपी हुए शामिल
सागर जिले के गढ़ाकोटा में पूर्व मंत्री पँ गोपाल भार्गव की अगुवाई में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, तिरंगा यात्रा में कलेक्टर संदीप जी आर एसपी विकास सहवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और नगर के लोग शामिल हुए,
विशाल तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथ में तिरंगा लेकर गढ़ाकोटा के प्रमुख मार्गाे से तिरंगा रैली में शामिल होकर देशभक्ति जनसेवा, राष्ट्रप्रेम की भावना का संदेश दिया वहीं सभी छात्राएं , नगर के लोगो ने देशभक्ति के नारों से आकाश गुंजायमान हुआ। देशभक्ति के तरानों के साथ नगर भवन से प्रारम्भ हुई तिरंगा यात्रा फटका तिराहा,रुई बाजार,टाकीज चौराहा होते हुए बस स्टैंड नगर भवन,पहुँची जहां राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन हुआ
विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि आज हम सभी उन वीर शहीदों को याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम के पश्चात वीर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा।