Sagar- अपराधी बनकर गए थे उस्ताद बनकर लौटे, 14 साल बाद मिली जेल से रिहाई, तो रो पड़े लोग SAGAR TV NEWS
सागर सेंट्रल जेल से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर 14 बंदियों की रिहाई हुई, जेल से आजाद हुए इन बंदियों में 13 पुरुष और एक महिला शामिल है,जो अलग अलग क्राइम के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इन बंदियों के अच्छे आचरण के चलते इन्हें सजा में छूट दी गई है और 15 अगस्त की सुबह केंद्रीय जेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद रिहा किया गया।
जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जेल में रहते हुए इन बंदियों को पुनर्वास के उद्देश्य टेलरिंग कारपेंटरी लोहारी, भवन निर्माण, मिस्त्री कार्य और निर्माण सामग्री निर्माण जैसे कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण बंदियो को जेल से रिहा होने के बाद आत्मनिर्भर बनने और समाज की मुख्य धारा में लौटने में मदद करेगा उन्होंने बताया कि रिहा होने वाली बंदियों से दोबारा अपराध ना करने की अपील की गई है, उन्हें समझाया है कि वे अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाले और एक सम्मानजनक जीवन जीए।