Sagar| विधायक-जनपद अध्यक्ष में ध्वजारोहण को लेकर खींचतान, वीडियो आया सामने
सागर जिले के बीना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक्सीलेंस स्कूल में जनप्रतिनिधियों के बीच तल्खी देखने को मिली। जब विधायक निर्मला सप्रे ध्वजारोहण के लिए आगे बढ़ीं, तब जनपद अध्यक्ष उषा राय ने झंडे की डोरी को उनकी पहुंच से दूर कर दिया। जनपद अध्यक्ष ने डोरी को इस तरह पकड़े रखा कि विधायक उसे पकड़ न सकें।
कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हर साल जनप्रतिनिधियों को पहली पंक्ति में बैठाया जाता था। लेकिन इस बार जनपद उपाध्यक्ष और नगर पालिका उपाध्यक्ष को दूसरी पंक्ति में बैठाया गया। बिलगैया ने इस मुद्दे को एसडीएम विजय डेहरिया के समक्ष उठाया।
मामले में जनपद अध्यक्ष उषा राय का कहना है कि ध्वजारोहण में समय था। विधायक डोरी पकड़ना चाह रही थीं, इसलिए मैंने डोरी थोड़ी दूर कर ली, जिससे अनजाने में वह समय से पहले ध्वजारोहण ना कर दें।
इस ध्वजारोहण में खींचतान को लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पहले इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस तरह की घटना होने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।