मां ने अपनी दो बेटियों को सुलाया मौ-त की नींद, फिर जेठानी से बोली...
एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। महिदपुर के पास एक गांव में मां ही अपने बच्चों की दुश्मन बन गई। महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल एमपी के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां पूजा नाम की महिला ने अपने आठ माह के बेटे और चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह दर्दनाक घटना कल शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जब महिला का पति घर लौटा तो उसे दोनों बच्चों की मौत का पता चला। तुरंत ही उसने पुलिस को खबर दी। महिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। हालांकि हत्या की असली वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी डॉ. गुरु शरणं पाराशर ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है। गांव के लोग स्तब्ध हैं कि आखिर एक मां अपने ही बच्चों की जान कैसे ले सकती है।