Sagar- Vivo का V60 नया मोबाईल लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ, सिटी मोबाईल पर बंपर ऑफर
Vivo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है, सागर के सिटी मोबाईल परकोटा पर धमाका ऑफर के साथ 18 अगस्त से खरीदी कर सकते है, डेबिट कार्ड से बिना पैसे दिए मोबाइल घर ले सकते है, इतना ही नहीं डेबिट कार्ड से खरीदी पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा,
Vivo का यह सेट दमदार फीचर्स के साथ आया है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. हैंडसेट 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ब्रांड ने स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स को भी शामिल किया है, जिसमें सर्किल टू सर्च, लाइव कॉल ट्रांसलेशन मिलेंगे.
सिटी मोबाइल परकोटा के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया की vivo ने अपनी सीरीज का नया मोबाईल लांच किया है, जिसकी खरीदी पर 51 गिफ्टों से भरा बैग धमका ऑफर में दिया जा रहा है, साथ ही ग्राहक उनकी दुकान पर बजाज कार्ड, hdb कार्ड, tvs कार्ड लेकर जाए और बिना पैसे दिए किसी भी कंपनी का मोबाइल जीरो डाउनपेमेंट पर बिना पैसे दिए घर ले जाए,वह भी मात्र 2 हजार रूपये महीने की आसान क़िस्त पर,
मोबाइल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्क्रीन पर दिए नंबर (7000415516, 9302275099, 7999235318) पर संपर्क कर सकते है,
इसके अलावा उन्होंने ग्राहकों से अपील की है की मोबाईल खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे की वह एक्टिवेट कब हुआ है, इसके लिए नजदीकी सर्विस सेंटर पर भी संपर्क कर सकते है,