Sagar- राजेंद्र मोकलपुर के घर पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह, पहली बार ऐसा स्वागत देख सियासी गलियारों में चर्चा
सागर में रविवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर के घर पहुंचे और यहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे, और उनकी तारीफ की, इतना ही नहीं उन्होंने मोकलपुर के पुत्रों को अपने बेटे बताते हुए कहा कि हमारे दो नहीं चार बेटे हैं. मोकलपुर परिवार के द्वारा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए आमंत्रित किया गया था, इस आयोजन के बाद सियासी गलियारों में अब इसकी चर्चाएं शुरू हो गई और तरह-तरह की कयास बाजी भी लगाई जा रही है,
इधर राजेंद्र सिंह मोकलपुर के बेटे सोनू और मोनू के द्वारा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया, ढोल नगाड़े बजवाए, आतिशबाजी हुई मिठाइयां बाटी और फूलमालाएं पहनाकर वेलकम किया, अपने घर आए मंत्री का राजेंद्र सिंह ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और फिर साथ में केक कटवाया, मोकलपुर परिवार का ऐसा स्नेहा देखकर मंत्री बोले यह हमारा ही घर है और पारिवारिक कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया
दरअसल सागर की राजनीति में इस समय जो चल रहा है उसकी चर्चाएं भोपाल तक हो रही है ऐसे में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर के घर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का पहुंचना भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि गोविंद सिंह का पहली बार मोकलपुर के घर पर इतना जोरदार स्वागत देखने को मिला,
इसको लेकर मोनू सिंह मोकलपुर ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह हमारे पारिवारिक सदस्य हैं और यह केवल सौजन्य भेंट हुई है जब उनसे इतने तामझाम के साथ स्वागत करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह हमारे क्षेत्र की विधायक हैं प्रदेश की मंत्री हैं इसलिए इतना करना तो बनता है और यह केवल पारिवारिक कार्यक्रम है
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले कि राजेंद्र सिंह मोकलपुर हमारे बड़े भाई है जब हम कॉलेज में पढ़ते थे तब यह हमारे आइकॉन हुआ करते थे इनका घूमने चलना सब कुछ बहुत गजब का था और उनके जो बेटे मोनू है वह बड़े निष्पक्ष है हमारे दो नहीं चार बेटे हैं मोनू अक्कू और सोनू मोनू उन्होंने इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया