सागर की दूध डेयरी में 5 फीट का सांप!, फ्रिज के पीछे छिपा घोड़ा पछाड़, स्नेक कैचर ने पकड़ा
सागर शहर के शिवाजी वार्ड स्थित गुलाब कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक दूध डेयरी के अंदर करीब 5 फीट लंबा सांप घुस आया। सांप को देखते ही डेयरी संचालक घबरा गया और तुरंत बाहर निकलकर स्नेक कैचर को बुलाया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर असद खान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को फ्रिज के पीछे से सुरक्षित पकड़ा गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ा गया। असद खान ने बताया कि पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। यह विषहीन होता है लेकिन अपनी लंबाई और तेज़ी के कारण लोगों को डराता है। उन्होंने बताया कि सांप ने एक मेंढ़क निगल रखा था, जिस वजह से वह सुस्त था और फ्रिज के पीछे छिपा हुआ था।
असद खान ने कहा कि इस समय तेज उमस पड़ रही है, जिसके कारण सांप जैसे जीव-जंतु ठंडी और नमी वाली जगहों की तलाश में बिलों से बाहर आ रहे हैं। यही वजह है कि सांप घरों, दुकानों और गोदामों में दिखाई दे रहे हैं। स्नेक कैचर ने लोगों से अपील की कि अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें। अंधेरे और नमी वाली जगहों पर खास सतर्कता बरतें।
अंधेरे में चलते समय टॉर्च का उपयोग करें और अगर कहीं सांप दिखाई दे तो तुरंत विशेषज्ञ को सूचना दें, खुद पकड़ने की कोशिश न करें। डेयरी में सांप निकलने की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और राहत की सांस ली जब सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।