Sagar- क्लास में आराम फरमाते नजर आये शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल
सागर जिले के खुरई से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां क्लास में बैठकर बच्चे पढ़ रहे। और शिक्षक दरी पर लेटकर आर्म फरमा रहे है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, यह तस्वीरें खुरई के करैया गूजर गांव की प्राथमिक स्कूल की है, ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है,वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक राजेंद्र सिंह बताये जा रहे है जो कक्षा में दरी में सोते हुए नजर आ रहे हैं। इनके पास स्कूल का हेडमास्टर का प्रभार भी है
वही एक और हैरान करने वाला नजारा 15 अगस्त के दिन भी देखने को मिला जहां झंडावंदन कार्यक्रम में एक भी बच्चा शामिल होने नहीं पहुँचा स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली एक महिला की बच्ची जो अपनी मां के साथ उसका हाथ बंटाने के लिए स्कूल आई हुई थी और वह इसी स्कूल में पढ़ती है, उसे ग्रामीणों और शिक्षकों ने कार्यक्रम के लिए रोक लिया था। बता दें कि इस स्कूल में करीब 20 बच्चे दर्ज हैं, लेकिन राष्ट्रीय पर्व जैसे कार्यक्रम में एक भी बच्चा शामिल न होना एक चिंता का विषय है। ग्रामीणों, शिक्षकों ओर एक बच्ची की उपस्थिति में गांव के एक व्यक्ति ने झंडा फहराया। साथ ही स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों को इतना भी होश नहीं रहा है कि जो झंडा उन्होंने लगाया था वह शाम को उतारना भी है। जब शाम तक झंडा नहीं उतारा गया तो देर शाम को ग्रामीणों ने झंडे को उतारा।