म-र्ड-र मामले का विरोध, आरोपियों के घरों में लगाई आग, पुलिस ने संभाला मोर्चा |SAGAR TV NEWS|
जिले के बिगौड़ी गांव में रविवार को हत्या के विरोध में बड़ा बवाल हो गया। सकल हिंदू महापंचायत में शामिल लोग न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और मर्डर के कथित आरोपियों के मकानों में आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल एमपी के मैहर जिले में 11 जुलाई को बिगौड़ी गांव के शिवनारायण तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्थानीय युवक साहिल खान पर हत्या का आरोप है। इसके अलावा मोहम्मद इशहाक मदनी, मोहम्मद पंजूम खान और ताला थाना के नगर सैनिक पर भी मामले को दबाने और दिशा बदलने के आरोप लगे थे। मर्डर के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल था। शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने प्रशासन से नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी जैसी मांगें की थीं। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा था।
हिंदू महासभा द्वारा आयोजित सकल हिंदू महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जुटे। शुरुआत में पंचायत शांति से चल रही थी और मृतक को न्याय दिलाने की मांग रखी जा रही थी। लेकिन अचानक भीड़ में गुस्सा भड़क उठा और लोग आरोपियों के घरों की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते मकानों में आग लगा दी गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद हालात नियंत्रण में हैं और आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। साथ ही, आगजनी की घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। बिगौड़ी गांव में हुई इस घटना ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।