खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी, परिजनों का हंगामा और चक्काजाम, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
एक खेत से युवक की लाश बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय लखन पटेल, पिता जमना प्रसाद पटेल, निवासी एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम सेमरा लोधी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार लखन 3 अगस्त से घर से लापता था। 13 अगस्त को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद करीब 6 दिन बाद यानी 19 अगस्त को सरपंच के खेत में लखन की लाश पेड़ पर लटकी मिली। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जांच शुरू की और दमोह से एफएसएल टीम को बुलाया गया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की और पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की। डॉग स्कॉट टीम देर से पहुंची तो परिजन आक्रोशित हो उठे और पथरिया मुख्यालय के संजय चौराहे पर करीब एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। परिजन लगातार मर्डर की आशंका जताते रहे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रिया सिंधी और थाना प्रभारी मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुलवाया गया।
फिर पुलिस डॉग स्कॉट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस चक्काजाम का असर आम लोगों पर भी पड़ा। दमोह से पथरिया आने वाली एक निजी स्कूल बस जिसमें छोटे-छोटे बच्चे बैठे थे, करीब 20 मिनट तक जाम में फंसी रही। तेज गर्मी में बच्चे परेशान हो गए और महिलाएं बस के आगे खड़ी रहीं, जिससे हालात और कठिन हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।