Sagar- बंडा में स्कूल से कबाड़ी वाहन में भरकर ले जाई जा रही थीं किताबें, स्कूल प्राचार्य पर बेचने के आरोप
सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरदा बंडा के प्राचार्य पर किताबें बेचने का आरोप लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार को स्कूल से बड़ी संख्या में किताबें पिकअप वाहन में भरकर ले जाई जा रही थीं। स्थानीय लोगों को जब इस पर शक हुआ तो उन्होंने वाहन को रोक लिया और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, बीईओ और बीआरसीसी मौके पर पहुंचे।
प्रशासनिक टीम ने किताबों को जब्त करते हुए पंचनामा कार्रवाई की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान स्कूल प्राचार्य समेत अन्य लोगों के कथन भी लिए गए। खास बात यह रही कि जिस पिकअप वाहन से किताबें ले जाई जा रही थीं, वह किसी कबाड़ी का बताया जा रहा है। इससे यह शंका और गहराई कि कहीं किताबें बेचने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, इनमें वे किताबें भी शामिल थीं जो पिछले साल की थीं और जिनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस पर तहसीलदार विजय कांत त्रिपाठी ने बताया कि जांच चल रही है। उन्होंने कहा, “प्राचार्य का कहना है कि पुरानी किताबों को शिफ्ट किया जा रहा था क्योंकि जहां किताबें रखी थीं, वहां लेब बनाने का काम होना है। वाहन कबाड़ी का है, इसलिए शंका की स्थिति बनी है। प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं, प्रभारी प्राचार्य आर.के. रोहित का कहना है कि किताबें बेचने का कोई प्रयास नहीं किया गया था, बल्कि केवल स्थानांतरण किया जा रहा था। दूसरी ओर, ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा मामला संदिग्ध है और प्रशासन को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। अब देखना होगा कि जांच में हकीकत क्या सामने आती है – क्या यह किताबें वाकई सुरक्षित जगह शिफ्ट की जा रही थीं या फिर कबाड़ी के वाहन में भरकर बेचने का खेल खेला जा रहा था।