Sagar - मुनि पर की गई टिप्पणी को लेकर जैन समाज में सड़कों पर उतरा, संतोष जैन पटना का जलाया पुतला
सागर जिले भर में सकल दिगंबर जैन समाज सड़कों पर आकर जैन मुनि के खिलाफ की गई टिप्पणी का विरोध कर रही है अशोकनगर में धार्मिक मंच से संतोष जैन पटना पर यह आरोप है मंगलवार की रात कीर्ति स्तंभ नमक मंडी पर समाजजनों ने संतोष जैन पटना वालों का पुतला जलाया इससे पहले महिलाओं ने उनकी तस्वीर पर चप्पल मारकर आक्रोश जताया।
विरोध में शामिल महिलाओं ने कहा कि गुरुवर आचार्य विद्यासागर महाराज के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि संतोष जैन जिस मंच से अशोकनगर में टिप्पणी की है, वहीं वापस जाकर समाज से माफी मांगे।
जैन समाज के अनुसार 16 अगस्त को अशोकनगर में जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम के दौरान संतोष जैन पटना वालों ने आचार्य विद्यासागर महाराज और अन्य जैन मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इस घटना के सामने आते ही जैन समाज में गहरा आक्रोश फैल गया।
सागर में समाजजन, युवा और महिलाएं रैली के रूप में नमक मंडी पहुंचे। यहां युवाओं ने पुतले को जमीन पर पटककर जूते मारे। महिलाओं ने तस्वीर पर चप्पल मारकर विरोध जताया। पुतले पर कालिख पोती गई और बाद में उसे जलाया गया।
जैन समाज ने कहा कि संतोष जैन पटना वालों ने आस्था और संत परंपरा पर चोट की है। समाज ने मांग की है कि उन्हें सभी पदों से तत्काल बर्खास्त किया जाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।