Sagar - आधा घंटे तेज बारिश होने से गर्मी से मिली राहत जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
सागर में बुधवार की दोपहर आधा घंटे तक तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया, उमस भरी गर्मी से राहत मिली, आधा घंटे में करीब आधा इंच बारिश रिकार्ड की गई है शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह की ही बारिश हुई है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिन में ऐसे ही मध्यम तेज बारिश देखने को मिल सकती है जिसके अनुसार 1 इंच से 2 इंच तक बारिश होने का अनुमान है .
दरअसल सागर पिछले एक हफ्ते से तापमान 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश होने से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिलती है
सागर मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे बताते हैं कि अभी बंगाल में सिस्टम बना है जिसकी ट्रफ लाइन दूसरे राज्य से होकर गुजर रही है, ऐसे में साउथ मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट है लेकिन मौसम में नमी होने की वजह से सागर में भी हल्की मध्यम तेज बारिश देखने को मिल रही है बुधवार की दोपहर 2:30 बजे तक 10.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई है आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा