Sagar - यूनिवर्सिटी के घाटी पर प-ल-टी कार, होगी में बाल बाल बचे प्रोफेसर
सागर में गुरुवार की रात यूनिवर्सिटी घाटी पर बड़ा हादसा होते-होते चल गया यहां पर डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर केके डे की कार एफएसएल के सामने पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी कार विश्वविद्यालय घाटी पर पलटने के पहले वहां खड़ी एक कार से भी टकराई। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी कार को उठाकर सीधा किया।
घटना की सूचना पर विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेंद्र यादव, सुरक्षा सुपरवाइजर शंकर पटेल एवं अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद भी पुलिस नजर नहीं आई। हालांकि विवि के सुरक्षाकर्मी निजी क्रेन की मदद से असिस्टेंट प्रोफेसर की गाड़ी टूचिंग करके विश्वविद्यालय की ओर अपने साथ लेकर गए। देर रात हुई इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं