Sagar -गणेश उत्सव को लेकर बाजारो में छाई रौनक, कलकत्ता के कलाकार बना रहे आकर्षक मूर्तियां
सागर में गणेश उत्सव के लिए बाज़ार पूरी तरह से तैयार हैं। जगह-जगह भगवान गणेश की छोटी-बड़ी मूर्तियां और सजावट का सामान मिल रहा है। बच्चे और युवा अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश जी की स्थापना के लिए मिट्टी की मूर्तियों, रंग-बिरंगी लाइट्स, झालरों और फूलों की खरीदारी कर रहे हैं। विशेष रूप से, गणेश जी के प्रिय भोग मोदक को बनाने के लिए सांचे और अन्य सामग्री की बिक्री भी जोरों पर है। स्थानीय मूर्तिकारों और छोटे व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल उनकी कमाई अच्छी होगी, जिससे उनके चेहरे पर भी रौनक आई है।
वही इसके अलावा सागर में इस बार कलकत्ता के कारीगर भी मुर्तिया बनानेके लिए आये ह जो पिछले चार महीनो से काम कर रहे इनके दवरा भगवान गणेश की अद्भुत मूर्तियां बनाई गई, जिनकी अंतिम रूप दिया जा रहा है,
वही बाज़ारों में सबसे ज्यादा भीड़ तीजा पर्व की खरीदारी के लिए देखी जा रही है। महिलाएं और लड़कियां इस खास त्योहार के लिए पारंपरिक परिधानों की तलाश में हैं। दुकानों में लाल, हरे और पीले रंग की साड़ियां, चूड़ियां और बिंदी-सिंदूर जैसी सौंदर्य सामग्री की भरमार है। कई जगहों पर मेहंदी लगाने वाले कलाकारों के पास भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं