Sagar - पटवारी के लिए नया पोर्टल बना मुसीबत, आंदोलन की दी चेतावनी, ई केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य अटके
मध्य प्रदेश में पटवारियों के काम को आसान बनाने के लिए जीआईएस 2.0 पोर्टल को लांच किया गया है लेकिन इस पोर्टल के आने से खसरा आधार ईकेवाईसी सत्यापन से लेकर साइबर तहसील नामान्तरण जैसे महत्वपूर्ण कामों की भारी पेंडेंसी हो गई है इसको लेकर जनता परेशान हो रही है क्योंकि उनके काम अटक गए हैं और वह पटवारी के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन जैसी शिकायतें कर रहे हैं इसी के चलते पूरे प्रदेश में पटवारी के द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है
दरअसल सोमवार को प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इस पोर्टल में सुधार कार्य करवाने के लिए आवेदन दिए गए हैं ताकि इस समस्या का समाधान हो और जनता के काम शुरू हो जाए
बता दें कि 1 अगस्त को यह पोर्टल लॉन्च किया गया था लेकिन इसके बाद से ही समस्याओं का अंबार लग गया है पटवारी ने एक हफ्ते का समय दिया है अगर इसके बाद भी सुधार कार्य नहीं हुआ तो फिर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की योजना है