MP लव मैरिज से नाराज होकर दामाद की हत्या करने वाले लड़की के पिता, चाचा गिरफ्तार| डबरा |SAGAR TV NEWS
एमपी के डबरा में बीते दिनों हुई ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के भितरवार के हरसी गांव में एक युवक ने गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। करीब एक साल से दोनों गांव से बाहर रह रहे थे। लेकिन बीते दिनों जब ये दोनों वापस आये तो लड़की के पिता और चाचा सहित अन्य लोगो ने अपने ही दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार शाम लड़की के पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा और चाचा राजू झा गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दरअसल, मृतक ओमप्रकाश बाथम ने साल 2023 में शिवानी के साथ घर से भाग गया जहाँ ये दोनों लिव-इन में रहे और जनवरी 2025 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों डबरा में रहने लगे। कुछ दिन पहले जब ये दोनों गांव पहुंचे, तो नाराज पिता और चाचा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इससे पहले भी रक्षाबंधन पर जब दोनों गांव आए थे, तब परिवारवालों ने उन पर हमला किया था, जिसकी शिकायत दंपति ने पुलिस से की थी। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच और थाना प्रभारी अजय सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने ओमप्रकाश पर लाठी से हमला करने की बात स्वीकार कर ली है।