MP | बस स्टैंड पर मचा रहे थे उत्पात, पुलिसकर्मी ने रोका तो उस पर ही किया हमला |SAGAR TV NEWS|
बैतूल में सोमवार देर रात जिला बस स्टैंड पर अचानक हंगामा मच गया, जब तीन युवक चाकू लहराते हुए उत्पात मचा रहे थे। आरोपियों में कुख्यात निगरानी बदमाश सुनील उर्फ बोक्का, शुभम उर्फ टिक्कू लूट का आरोपी रह चुका है, जबकि एक अन्य प्रवीण भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले ऑटो चालकों से अभद्रता की और उन्हें धमकाने लगे। जब कुछ लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो यह चाकू लेकर भागने लगे। इसी बीच मौके पर ट्रैफिक अमला पहुंच गया। सिपाही रामकृष्ण ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने आरक्षक रामकृष्ण की नाक पर सिर मार दिया, जिससे उनकी नाक में चोट आ गई। वहीं, दो लोगों को चाकू से खरोंचें भी आईं।
ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली से उपनिरीक्षक सोनी भी मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल मुलाहिजा कराया गया।