डायमंड फैक्ट्री में बड़ी अनहोनी, महिला की काम के दौरान दुपट्टा मशीन में फंसा हुई मौत
ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी इलाके में मंगलवार दोपहर एक पोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। डायमंड पोहा फैक्ट्री में काम कर रही महिला की मशीन में फंसने से जान चली गई। जानकारी के अनुसार, एमपी के उज्जैन जिले के ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी इलाकेकी घटना है। मृतका की पहचान रुबीना बी 40 वर्ष, पति बबलू शाह निवासी उज्जैन के रूप में हुई है। वह रोज की तरह मंगलवार को फैक्ट्री में काम कर रही थी।
काम के दौरान अचानक उसका दुपट्टा मशीन की बेल्ट में फंस गया। इससे वह मशीन की चपेट में आ गई और पलभर में गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि महिला के बाल मशीन के पट्टे में उलझकर खिंच गए और कपड़े तक फट गए। मौके पर ही महिला की जान चली गई।
फैक्ट्री में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल महिला को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रुबीना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल की स्थिति देखकर साफ झलक रहा है कि फैक्ट्री में किसी तरह के सुरक्षा उपकरण या सावधानी के इंतजाम मौजूद नहीं थे। न तो सुरक्षा गार्ड, न ही मशीनों के पास सेफ्टी कवर लगाए गए थे। यही कारण रहा कि छोटी सी चूक ने महिला की जान ले ली। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचेरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।