सीएम मोहन यादव का सादा अंदाज़, ढाबा रोड की मशहूर कचोरी का स्वाद लेते दिखे |SAGAR TV NEWS|
धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए मशहूर उज्जैन में बुधवार को एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने प्रवास के दौरान शहर की मशहूर ढाबा रोड की कचोरी का आनंद लेते दिखे। एमपी में उज्जैन का नाम सिर्फ मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी मशहूर है। खासतौर पर ढाबा रोड की कचोरी वर्षों से स्थानीय लोगों और पर्यटकों की पहली पसंद रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव जब कचोरी खाने पहुंचे तो वहां मौजूद लोग बेहद उत्साहित नजर आए। युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े होकर कचोरी खाते हुए मुख्यमंत्री का यह सादा और सहज अंदाज़ लोगों को खूब भाया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि वे भी आम नागरिकों की तरह हैं और स्थानीय स्वाद का आनंद लेने में उन्हें उतनी ही खुशी मिलती है जितनी किसी और को।
लोगों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर गर्व महसूस किया। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई मौकों पर जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते रहे हैं। उनकी यही आत्मीयता और आमजन से जुड़ने की शैली उन्हें जनता के और करीब लाती है।