सागर में रिश्वतखोर दबोचे, मूंग ग्रेडिंग के नाम पर मांगे थे 2 लाख, लोकायुक्त ने पकड़ा |SAGAR TV NEWS|
सागर। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जरूआ वेयर हाउस केसली में सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति संतोष चौबे और उसके साथी अजय सिंह घोषी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
दरअसल, किसानों की 371 क्विंटल मूंग की तुलाई के बाद जब इसे शिविका वेयर हाउस भेजा गया, तो संचालक दिव्यांश तिवारी ने खराब ग्रेडिंग बताकर माल रखने से मना कर दिया। इसके बाद किसानों ने सहायक प्रबंधक संतोष चौबे से संपर्क किया। आरोप है कि चौबे ने अपने सहायक और संचालक के साथ मिलकर मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और माल रखने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपियों ने 1 लाख रुपए लेकर काम करने पर सहमति जताई।
लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देश पर निरीक्षक रोशनी जैन की टीम ने आवेदक को पैसे देकर वेयर हाउस भेजा। जैसे ही संतोष चौबे ने 1 लाख रुपए लेकर अपने साथी अजय सिंह घोषी को थमाए, टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया।
इस मामले में शिविका वेयर हाउस संचालक दिव्यांश तिवारी को भी आरोपी बनाया गया है। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह समेत पूरी लोकायुक्त टीम शामिल रही। फिलहाल आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।