Sagar- तीजा पर्व पर परिवार पर मर्डर प्रयास, मोतीनगर पुलिस की तत्परता से 2 आरोपी दबोचे गए
सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मर्डर के प्रयास के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए हैं। मामला 27 अगस्त का है। फरियादी भूपेश चौबे 30 वर्ष निवासी राजीवनगर वार्ड, सागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिवार लंबे समय से रीतेश चौबे और उसके साथियों से विवाद में उलझा है। तीजा पर्व के दिन यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि आरोपी मृदुल चौबे लोहे की रॉड , सुरेश चौबे और विवेक चौबे लाठी , रीतेश चौबे तलवार, रूपेश चौबे कट्टा और देवेंद्र चौबे लाठी लेकर घर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में प्रभात चौबे, महेश चौबे, निधि चौबे और सुदामा चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे गंभीर रूप से सुदामा चौबे जख्मी हुए, जिन्हें रूपेश चौबे ने कट्टे से गोली मारी। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी और आर-पार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपियों की तलाश में टीम गठित की। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए सुरेश चौबे और विवेक चौबे को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी जसवंत राजपूत, उपनिरीक्षक गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक नदीम शेख, आरक्षक दीपक, हरिश्चंद्र और विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।