Sagar- आवारा कुत्तो का ऐसा खौंफ, 10 मिनिट में 17 लोगो को भेजा अस्पताल |SAGAR TV NEWS|
सागर के खुरई में एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला, जिसने महज दस मिनिट में ढेड़ दर्जन लोगो को अपना शिकार बना लिया, जिससे इलाके में अफरा तफरी क माहौल बन गया, इनमें से कई लोग तो इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोगों ने निजी अस्पताल का सहारा लिया है। सिविल अस्पताल में रोजाना कुत्ते के काटने के 8 से 10 मामले आ रहे हैं।
छह माह में 1247 लोगों को आवारा और पागल कुत्तों ने काटकर घायल किया है। आवारा कुत्ते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घायल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की देर शाम को देखने को मिला। जहां सागर नाका चौराहा से लेकर अंबेडकर चौराहा तक एक पागल कुत्ते ने करीब 17 लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस दौरान लोग पागल कुत्ते से बचते हुए नजर आए।
सागर से काम के सिलसिले में खुरई आए तौहीद खान ने बताया कि वह सागर नाका चौराहा से निकल रहा था कि उस पर एक पागल कुत्ता झपट पड़ा और दो जगहों पर कटा। उन्होंने बताया कि करीब 15-17 लोगों को उसने काटा है। इसी तरह बाइक सवार युवक के सामने गाय आ गई उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार गिर गया और उसी समय पागल कुत्ते ने उसे काट लिया।
वहीं सीएमओ राजेश मेहतेले का कहना है कि आवारा कुत्ते को पकड़ लिया गया है। अब आंकड़े गौर किया जाए तो मार्च माह में 272, अप्रैल माह में 205, मई माह में 198, जून माह 173, जुलाई माह में 217 और अगस्त माह में अब तक 182 लोगों को आवारा कुत्ते ने काटा है।